दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

लगातार हो रही बारिश से कटिहार जिला अस्पताल हुआ पानी-पानी - कटिहार जिला अस्पताल

By

Published : May 29, 2021, 8:10 AM IST

देशभर में एक ओर जहां कोरोना का कहर जारी है. वहीं दूसरी ओर हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस बीच भारी बारिश ने बिहार के कटिहार जिला अस्पताल परिसर के लिए एक और बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. इसका सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है, अस्पताल में जलजमाव होने से एक अलग संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है. बिहार में यास तूफान के कारण पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कटिहार जिला अस्पताल परिसर जलमग्न हो गया. भारी बारिश से जिला अस्पताल बदहाल हो गया है. अस्पताल के पूरे परिसर और वार्डों में पानी भरा है. ओपीडी के मरीजों को डॉक्टरों तक पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्वास्थ्य कर्मियों को भी पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बाइक पर सवार एक स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में भरे पानी से खुद को बचाते हुए अंदर पहुंच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details