मुंबई में भारी बारिश, नायर अस्पताल के कोविड सेंटर में भरा पानी - नायर अस्पताल
मुंबई में तौकते तूफान के असर के चलते भारी बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. कोरोना महामारी में अहम भूमिका निभाने वाला मुंबई नगर निगम का नायर अस्पताल भी जलभराव की स्थिति का सामना कर रहा है. अस्पताल परिसर में बने कोविड ओपीडी और टीकाकरण केंद्र में पानी भर आया है. जिससे ओपीडी को बंद करना पड़ा है, लेकिन यहां आने मरीजों की जांच और इलाज किया जा रहा है. नायर अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि सेवा प्रभावित नहीं होने दी जा रही है. हालांकि मरीजों, डॉक्टरों और कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.