दिल्ली में भारी बारिश, जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत - दिल्ली में बारिश का वीडियो
लगातार गर्मी और उमस झेल रहे दिल्ली के लोगों को एक बार फिर अच्छी बारिश से राहत मिली है. बीते 24 घंटे में दिल्ली के कई इलाकों में बारिश का आंकड़ा 4 सेंटीमीटर के पार पहुंच गया. रविवार सुबह 8:30 बजे से आज यानी सोमवार सुबह 5:30 बजे तक दिल्ली के पालम में 40 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. मौसम विभाग ने रविवार को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि आज भी दिल्ली में बारिश का दौर जारी रह सकता है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 व अधिकतम 35 तक पहुंचने की संभावना जताई गई है.