जानिए, कहां अकबर के जमाने से चला आ रहा पानी का संकट - अकबर के जमाने से पानी की समस्या
उत्तर प्रेदश के फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चहार ने अपने क्षेत्र में पानी के संकट का मुद्दा लोकसभा में उठाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान से लगे हुए गांवों में पानी की समस्या अकबर के जमाने से चली आ रही है. यहां जलस्तर 400 मीटर तक नीचे पहुंच गया है. किसानों की जमीन बंजर हो रही है. उन्होंने इस क्षेत्र में एक नहर बनवाने की मांग की.
Last Updated : Feb 13, 2021, 5:36 PM IST