कोविड-19 : बारिश में कोरोना संक्रमण से बचाएगा यह वाटरप्रूफ मास्क - कॉटन फैब्रिक
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. इसके मद्देनजर गुजरात के सुरत में एक कंपनी ने एंटी-बायोटिक, हाइजिनिक और वाटरप्रूफ मास्क बनाना शुरु किया है, जिससे लोग बारिश के सीजन में भी मास्क लगा सकें. इस मास्क में तीन परत हैं. पहली बाहरी परत मास्क को पानी से बचाती है, दूसरी परत स्पंज से बनी है और तीसरी परत कॉटन फैब्रिक से बनी है. यह मास्क बाजार में 150 रुपए की कीमत में उपलब्ध है.