हैदराबाद : उस्मानिया अस्पताल में घुसा बारिश का पानी
तेलंगाना के हैदराबाद में बुधवार को हुई जबर्दस्त बारिश के चलते उस्मानिया जनरल अस्पताल में घुटने तक पानी भर गया, जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक हफ्ते में दूसरी बार ऐसा हुआ, जब अस्पताल के निचले तल के गलियारे बारिश व सीवर के पानी से भर गए. बता दें कि इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का भी इलाज चल रहा है. अस्पताल के कर्मचारी वार्डों में पानी का प्रवाह रोकने के लिए बालू की बोरियों और बिस्तर का उपयोग करते देखे गए. 110 साल पुराना यह अस्पताल कमजोर छत व खराब जल निकासी प्रणाली सहित कई सारी समस्याओं से जूझ रहा है. ऐसी तस्वीरों के सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने तेलंगाना सरकार की खिंचाई की है जबकि बीजेपी नेताओं ने अस्पताल का दौरा किया.