कैम्पटी फॉल का रौद्र रूप, नहाना तो दूर, पास जाने से भी डरेंगे
उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की हालात खराब कर रखी है. सभी नदी-नाले उफान पर है. अपनी सुंदरता से आकर्षित करने वाले झरने लोगों को डरा रहे है. शुक्रवार को अचानक टिहरी जिले में पड़ने वाले कैम्पटी फॉल का जल स्तर अचानक बढ़ गया. फॉल में अचानक जलस्तर बढ़ने से वहां भगदड़ मच गई. पुलिस ने तत्काल कैम्पटी फॉल और आस-पास के इलाकों को खाली कराया. कैम्पटी फॉल का रौद्र रूप देख सब डर गए.