दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

असम : आपदा में अवसर, महिलाओं ने बनाए जलकुंभी से शिल्प - असम के बाढ़ग्रस्त धेमाजी

By

Published : Jan 5, 2021, 3:05 PM IST

असम के बाढ़ग्रस्त धेमाजी जिले में कुछ महिलाओं ने समूह में प्रशिक्षण लेकर जलकुंभी शिल्प तैयार कर आजीविका के नए साधन खोजे हैं. उत्तर पूर्वी विकास और वित्त निगम ने इन्हें प्रोत्साहित और प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया है. इससे इन महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिले हैं. जलकुंभी का उपयोग करके इन लोगों ने योगा मैट, महिलाओं का पर्स, फाइल कवर, फ्लावर पॉट कवर, डाइनिंग मैट और कई अन्य सजावटी सामान बनाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details