महाराष्ट्र : बिना बिजली के 24 घंटे पानी की आपूर्ति - 24 घंटे पानी की आपूर्ति
अगर कोई कहता है कि बिना बिजली के 24 घंटे पानी की आपूर्ति हो रही है तो आप इस घटना पर आप विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन यह प्रयोग सफल रहा है. यह घटना महाराष्ट्र के सोलापुर जिले की है, जहां एक किसान परिवार ने यह कर दिखाया है. किसान के खेत के में दो बोरबेल और एक कुआं है, जिससे खेतों को पानी आर्पूति करना संभव नहीं होता है. इसलिए किसान परिवार चिंतित था कि वह दो एकड़ गन्ने को कैसे बचाएं. इस वजह से किसान परिवार ने यह संभव कर दिखाया है.