राजस्थान : जान जोखिम में डालकर पानी में अंतिम यात्रा ले जाने को मजबूर हुए लोग - cremation ground in a village of Bundi
राजस्थान के बूंदी जिले में पांच फीट गहरे पानी से अंतिम संस्कार के लिए शवयात्रा ले जाने की ये तस्वीरें सवाल पैदा करती हैं. घटना जिले के बंदूदा ग्राम पंचायत के ठीकरिया कला गांव की है. गांव की आबादी करीब 700 है, लेकिन गांव में आने-जाने वाला रास्ता हर बार बारिश में पानी से लबालब हो जाता है. यहां तक कि श्मशान घाट जाने वाले मार्ग पर भी पांच फीट पानी जमा हो जाता है. ऐसे में किसी की मौत हो जाने पर मजबूरन ग्रामीणों को इसी पानी से होकर अंतिम यात्रा निकालनी पड़ती है. पांच दिन पहले मोटरसाइकिल स्लिप होने की वजह से 16 साल के एक किशोर की मौत हो गई थी. उसी दुर्घटना में घायल एक अन्य बुजुर्ग महिला की आज मौत हो गई, जिसके परिजन उसे मुक्तिधाम अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, लेकिन उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.