Watch Video: रद्दी कागज से नागपुर की यह महिला करती है खूबसूरत कारीगरी
खूबसूरती से बुनी गई ये टोकरियां नागपुर के पीआर प्रोफेशनल साधना फडकर की कलाकारी हैं. ये टोकरियां पूरी तरह रद्दी अखबारों से बनाई गई हैं. साधना का कहना है कि क्रिएटिव करने की सोच में थी, तो नेट पे न्यूजपेपर बास्केट रशिया का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. वो देखके मैं भी इंस्पायर हुई और न्यूजपेपर से बास्केट कैसे बना सकते हैं, ये ट्राई किया. नेट पे इतनी चीजें अवेलेबल हैं, तो खुद को डे बाई डे कैसे उनको इम्प्रूव कर सकें, उसके प्रयास में रहती हूं हमेशा. साधना ने इस कला की साधना 2014 में शुरू की थी. अब अपनी कला को निखारकर वे तीन आर का संदेश दे रही हैं - रीसाइकिल, रीयूज और रीड्यूस. उनका कहना है कि मैं फिर से बोलती हूं, रिड्यूस, रिसाइकिल, रियूज - बच्चों के दिमाग में अभी से आए तो उनका मनी मैनेजमेंट भी कम होगा. क्रिएटिविटी उनकी बढ़ेगी और पूरी फैमिली उनमें इन्वॉल्व्ड होगी. साधना टोकरियों के अलावा रद्दी कागज से कई और सामान बनाती हैं. मसलन, हैंडबैग, फूलदान, पेपर बैग और टेबल लैम्प.