दिल्ली

delhi

नौ लाख में बिका बैल

ETV Bharat / videos

Watch Video: मिलिए कर्नाटक के नौ लखा बैल से! नाम है 'जगुआर' - जोड़ी बैल प्रतियोगिता

By

Published : Jul 27, 2023, 7:06 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 7:11 PM IST

जोड़ी बैल प्रतियोगिता में कर्नाटक के मांड्या का एक बैल 9 लाख रुपये में बिका. श्रीरंगपट्टनम तालुक के श्रीनिवास अग्रहारा गांव के नवीन को जोड़ी बैलगाड़ी दौड़ का शौक है. इसके लिए वह बेहतरीन नस्ल के बैलों को पाल रहे हैं. डेढ़ साल पहले उन्होंने मांड्या तालुक के इंदुवालु गांव के अजित से डेढ़ लाख रुपये में एक बैल खरीदा था. इस बैल को तेज़ दौड़ने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. बैल ने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई पुरस्कार जीते. इसने न सिर्फ प्रदेश में बल्कि दूसरे राज्यों में भी नाम कमाया है. नवीन ने इस बैल का नाम 'जगुआर' रखा है. अब तमिलनाडु राज्य के कोयंबटूर के एक किसान ने इस हॉलिकर नस्ल के एक बैल को 9.20 लाख रुपये में खरीदा है. जोड़ी बैलगाड़ी प्रतियोगिता में पहले ही नाम कमा चुके बैल को अच्छी कीमत मिलती है.

Last Updated : Jul 27, 2023, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details