Watch Video: सोना तस्करी के लिए तस्करों का गजब जुगाड़, साड़ी में बनाई खास पॉकेट
दुबई से हैदराबाद सोने की तस्करी कर रहे एक यात्री को सीमा शुल्क अधिकारियों ने शमशाबाद हवाई अड्डे पर पकड़ा. अधिकारियों ने पाया कि आरोपी एक साड़ी में 461 ग्राम सोना ले जा रहा था. जब्त किए गए सोने की कीमत लगभग 28 लाख रुपये आंकी गई है. कस्टम अधिकारियों के संदेह से बचने के लिए आरोपी ने सोने की तस्करी के लिए साड़ी में एक विशेष जेब की व्यवस्था की थी. अधिकारियों द्वारा इस पर गौर करने के बाद यह बात सामने आई. यात्री को 1962 के सीमा शुल्क अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया था और जांच का आदेश दिया गया था. हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी की घटनाएं अब अधिक हो गई हैं.