WATCH : रोजाना शाम ढलते ही तिरंगे रंग में जगमगाएगा हैदराबाद का चारमीनार
हैदराबाद में शनिवार को सूरज ढलते ही सदियों पुराना ऐतिहासिक चारमीनार तिरंगे के रंग में जगमगा उठा. शहर का ये ऐतिहासिक इमारत अब पूरे साल इसी तरह जगमगाता रहेगा. चारमीनार की रोशनी व्यवस्था का उद्घाटन संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने किया. चारमीनार हैदराबाद की संस्कृति और जीवन का केंद्र है. 1591 में शहर इसी स्मारक के आसपास विकसित होना शुरू हुआ था. अब हर रोज सूरज ढलने के साथ ही चारमीनार तिरंगे के रंग से जगमगा उठेगा. रोशनी तब तक जगमगाती रहेगी, जब तक पुलिस लोगों को यहां से जाने के लिए कहती है. आम लोगों के जाने के बाद रोशनी भी बंद कर दी जाएगी. इमारत के सामने के हिस्से और खूबसूरत मीनारों की रोशनी राष्ट्रीय संस्कृति कोष, इंडियन ऑयल फाउंडेशन और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सहयोग से तैयार किया गया है.