दिल्ली

delhi

सांपों की लड़ाई

ETV Bharat / videos

Watch Video: क्या आपने कभी देखी है दो सांपों की लड़ाई? वीडियो देख हो जाएंगे हैरान - दो नरों सांपों को लड़ाई

By

Published : Jul 30, 2023, 5:53 PM IST

नवसारी: बरसात का मौसम जंगल को जीवन प्रदान कर देता है. यहां रहने वाले जीव-जंतु, खासतौर पर सरीसृप इस मौसम में ही प्रजनन करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश के बाद आई गर्मी से हवा में आद्रता होती है और यह सरीसृप खासतौर पर सांपों के अंडों के लिए पर्याप्त गर्माहट प्रदान करती है. लेकिन प्रणय के लिए कई बार मुकाबले भी होते हैं. सांपों को अपना पार्टनर पाने के लिए दूसरे नर सांपों से मुकाबला करना पड़ता है. एक ऐसी ही लड़ाई का नजारा गुजरात के काछियावाडी इलाके में देखने को मिला, जहां एक सड़क पर भरे पानी में दो नरों सांपों को लड़ाई करते हुए देखा गया. इनकी लड़ाई का यह वीडियो एक प्रत्यक्षदर्शी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. दो सांपों के बीच लड़ाई का यह वीडियो काफी दुर्लभ होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details