दिल्ली

delhi

बगीचे में मिला विशालकाय मशरूम

ETV Bharat / videos

Watch Video: संबलपुर में मिला विशालकाय मशरूम, वजन करीब 10 किलो - संबलपुर में मिला विशालकाय मशरूम

By

Published : Jul 23, 2023, 7:22 PM IST

ओडिशा के संबलपुर जिले के कुचिंडा ब्लॉक के खलियामुंडा गांव में एक दुर्लभ विशालकाय मशरूम पाया गया. सूत्रों के अनुसार, खलियामुंडा गांव के लुरी किशन नामक एक व्यक्ति अपने बगीचे के पिछले हिस्से में गया था. वहां उसे खजूर के पेड़ के नीचे एक बड़ा मशरूम मिला. बताया जा रहा है कि मशरूम का वजन करीब 8 से 10 किलोग्राम है. इतना बड़ा मशरूम इलाके में पहले कभी नहीं देखा गया था. मशरूम की प्रजाति का नाम अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन कहा जाता है कि यह एक दुर्लभ प्रजाति है. इससे पहले इसी तरह का विशालकाय मशरूम ओडिशा के गंजम जिले में पाया गया था. इसका नजारा जिले के सोरड़ा ब्लॉक अंतर्गत रतनपुर गांव में देखने को मिला. एक ग्रामीण ने सबसे पहले अपने खेत के पास पुआल के ढेर पर विशाल मशरूम को उगते हुए देखा. उसने मशरूम तोड़ लिया. वजन करने पर मशरूम का वजन करीब 10 किलो निकला. मशरूम की चौड़ाई 2 फीट थी और इसका रंग सफेद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details