Watch Video: आंध प्रदेश में समुद्र किनारे आ गया साढ़े तीन टन की ब्लू व्हेल का शव, लोगों का लगा मजमा - ब्लू व्हेल का शव
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के असर से आंध्र प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से लोग परेशान हो गए हैं. हालांकि गुरुवार से बारिश कम हुई है, लेकन इसके बावजूद पानी का प्रवाह कम नहीं हो रहा है. बाढ़ का स्तर बढ़ने पर अधिकारी पानी को समुद्र में छोड़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर समुद्र भी इन दिनों अशांत नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि इस अशांत समुद्र का असर जलीय जीवों पर भी पड़ रहा है. इसी को दर्शाती हुई एक घटना गुरुवार को सामने आई, जिसमें राज्य के श्रीकाकुलम जिले के सांताबोम्माली मंडल में पुराने मेघावरम-डी.मरुवाड़ा समुद्र तट पर एक विशाल ब्लू व्हेल का शव बहकर किनारे आ गया. यह ब्लू व्हेल लगभग 24 फीट लंबी थी, जिसका वजन करीब साढ़े तीन टन बताया जा रहा है. मछुआरों का कहना है कि जब वह किनारे पर आई तो उसकी मौत हो चुकी थी. इस ब्लू व्हेल को देखने के लिए आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग समुद्र किनारे इकट्ठा हो गए.