दिल्ली

delhi

एक करोड़ रुपये में बिके बैल

ETV Bharat / videos

Watch Video: एक करोड़ रुपये में बेची गई दो बैलों की जोड़ी, जीती हैं कई प्रतियोगिताएं - जानवरों की खरीद फरोख्त

By

Published : Aug 10, 2023, 4:17 PM IST

देश में जानवरों की खरीद-फरोख्त आम है. हर रोज लाखों जानवर खरीदे और बेचे जाते हैं. लेकिन कुछ मामले ऐसे सामने आते हैं, जो लोगों को हैरान कर जाते हैं. एक ऐसा ही मामला तेलंगाना के हुजूरनगर में सामने आया है. जानकारी के अनुसार सूर्यापेट जिले के हुजुरनगर के सुनकी सुरेंद्र रेड्डी (एसीपी हैदराबाद) ने अपने पाले हुए बैलों की एक जोड़ी को 1 करोड़ रुपये में बेचा है. इन बैलों की जोड़ी को आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के कोल्लूर मंडल के अनंतराम गांव के एक किसान ने इस बैलों को खरीदा गया है. बताया जा रहा है कि इन बैलों का नाम भीम और अर्जुन है. ये दोनों बैल पिछले 9 महीनों में तेलुगु राज्यों में आयोजित 40 से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं. इस प्रतियोगिताओं में से 34 में उन्होंने प्रथम पुरस्कार जीता. सुरेंद्र रेड्डी ने कहा कि उनके अनुभव के अनुसार, बैलों की किसी भी जोड़ी को इतनी कीमत नहीं मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details