Watch: Nagarahole Tiger Reserve में पर्यटकों के सामने आए एक बाघ और 4 शावक - Nagarahole Tiger Reserve
कर्नाटक के मैसूर स्थित नागरहोल नेशनल पार्क (Nagarahole Tiger Reserve) के काबिनी बैकवाटर क्षेत्र (The Kabini River winds) में सफारी के लिए गए पर्यटकों ने अपने चार शावकों के साथ एक बाघ को देखकर आनंद लिया. नन्हे शावकों का अपनी मां के कदमों पर चलने का वीडियो एक पर्यटक ने मोबाइल फोन में कैद किया. यह वीडियो वायरल हो गया.