लॉकडाउन : उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही महाराष्ट्र पुलिस - कोरोना वायरस से लॉकडाउन
पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. घातक संक्रमण से देश में 562 लोग संक्रमित है, वहीं इस महामारी से नौ लोगों की मौत हो चुकी है. वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिन के लिए देश में लाकडॉउन की घोषणा की और लोगों को घरों में रहने के लिए अपील की. हालांकि इसके बावजूद कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करके बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस कार्रवाई करती भी नजर आ रही है. कार्रवाई के दौरान पुलिस निमयों का उल्लंघन करने वालों को उठक-बैठक करा रही है.