दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

WATCH : आपने देखी है रंग बदलती गोल्डन 'गिरगिट' साड़ी? देखिए बुनकर का कमाल - रंग बदलती गोल्डन गिरगिट साड़ी

🎬 Watch Now: Feature Video

गोल्ड साड़ी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 9:26 PM IST

लड़कियों और औरतों में साड़ी के लिए क्रेज होना एक आम बात है. वास्तव में साड़ी से ज्यादा खूबसूरती समेटने की क्षमता शायद ही किसी और वेस्टर्न या अन्य ट्रेडिशनल आउटफिट में हो. त्योहार हो या घर में कोई फंक्शन एक सिंपल साड़ी में तैयार हो जाना ही काफी होता है. अब सिंपल और हल्की साड़ी हो या हैवी...सभी में कमाल का लुक निखरकर सामने आता है. इस बीच सिरिसिला के हथकरघा कलाकार नल्ला विजय ने अपनी अद्भुत प्रतिभा दिखाई है, जिसे देखकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा. उन्होंने रंग बदलने वाली गिरगिट साड़ी डिजाइन की है. राज्य मंत्री केटीआर ने सोमवार को हैदराबाद में इस साड़ी का अनावरण किया और उन्हें बधाई दी. 30 ग्राम सोने और 500 ग्राम चांदी से बनी इस साड़ी में सुनहरा, सिल्वर और हल्का गुलाबी रंग हैं. विजय ने बताया कि साढ़े छह मीटर लंबी, 48 इंच चौड़ी और 600 ग्राम वजनी इस साड़ी को बनाने में एक महीना लगा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details