वाशिंगटन: पीएम मोदी के स्वागत में फ्रीडम प्लाजा पर उमड़ा 'मिनी इंडिया' - PM Modi in Freedom Plaza
वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के करीब और विर्लाड होटल के सामने ऐतिहासिक फ्रीडम प्लाजा बुधवार को फेस्टिवल जोन में तब्दील हो गया. प्रधानमंत्री मोदी के वाशिंगटन पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने उनके स्वागत में वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम किए. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने के साथ हुई. होटल विलार्ड पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने स्वागत के लिए पहुंचे लोगों से मुलाकात की और उनका अभिवादन किया. भारतीय मूल के लोगों के साथ जुड़ाव पीएम मोदी की विदेश यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों के साथ कुछ वक्त बिताते हैं, उनके साथ बातचीत करते हैं और सेल्फी लेते हैं. प्रधानमंत्री मोदी 23 जून को वाशिंगटन में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों से आए प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे.