वारंगल का बाहुबली : कंधे पर 150 किलो खाद की बोरी लादकर खेतों तक ले जाता है युवक - telangana news
तेलंगाना के वारंगल (Warangal Bahubali) में एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपने कंधे पर 150 किलो वजन के युरिया बस्तों को लादकर आसानी से खेतों तक ले जाता है. उसके इस मेहनत को देख स्थानीय लोगों ने उसे बाहुबली का नाम दिया है. युवक का नाम नरवत अनिल है जो रोज 50 किलो वजन के तीन बस्ते युरिया के अपने कंधे पर लादकर खेतों में ले जाता है. स्थानीय किसानों ने उसके इस कार्य की वीडियो बनायी जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस बारे में जब अनिल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह वजन उठाना उनकी आदत है. वह हर दिन स्व-निर्मित उपकरणों के साथ व्यायाम करते हैं. अनिल ने कहा कि वह बॉक्सर बनना चाहता था, जिसकी वजह से वह रोज इस तरह की कसरत करना अब उसकी आदत हो गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST