भाजपा नेता की सलाह, जिन्हें सस्ता पेट्रोल चाहिए वे अफगानिस्तान जाएं - MP bjp leader
मध्य प्रदेश के कटनी जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने महंगाई की मार झेल रहे लोगों को तालिबान जाने की नसीहत दी है. पत्रकारों ने जब भाजपा नेता पायल से महंगाई को लेकर सवाल किया, तो नेताजी ने अजीबो-गरीब बयान दिया. उन्होंने कहा, जिनको सस्ता पेट्रोल चाहिए, वे अफगानिस्तान चले जाएं, वहां 50 रुपये में पेट्रोल मिल रहा है. नेताजी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है, देश किस स्थिति से गुजर रहा है आपको जरा भी एहसास है. हालांकि नेताजी जब तीसरी लहर की दुहाई दे रहे थे, तो उन्होंने मास्क नहीं पहना हुआ था.