स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ: आज़ादी को लेकर क्या सोचता है युवा ? देखें वीडियो - स्वतंत्रता दिवस पर यूथ
देश अपनी गरिमामयी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है. लाखों क्रांतिवीरों की शहादत और संघर्ष के बाद हम आज का दिन हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. इसीलिए आज हमने बात की कई युवाओं से. उनसे जाना कि आज़ादी का उनके लिए क्या मतलब है. महिलाओं की आज़ादी के बारे में वह क्या सोचते हैं. अगर उनके लिए यह आज़ादी नहीं है तो फिर क्या है. वो और कौन सी आज़ादी चाहते हैं. तो इन लोगों का आज़ादी को लेकर क्या मानना है. देखिए पूरा वीडियो.