विजाग गैस लीक त्रासदी : अंतिम समय में पिता को नहीं देख पाया मासूम - विशाखापट्टनम गैस लीक त्रासदी
विशाखापट्टनम गैस लीक त्रासदी की वजह से कई परिवार सदमे में हैं. इस घटना में कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. वहीं ऐसे ही एक पांच साल के बच्चे ने इस त्रासदी की वजह से अपनी आंखे खो दीं और इसी घटना ने उसके पिता की भी जान ले ली. आपको बता दें कि मनिदीप नाम के इस मासूम के पिता एस गोविंदराजु ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और गोविंदराजु इसी फैक्ट्री में कार्यरत थे.वहीं पिता की मृत्यू के बारे में घर के सदस्यों को कोई जानकारी नहीं थी. घरवालों को गैस लीक त्रासदी की अखबार के जरिए खबर मिली और वह केजीएच पहुंचे. मासूम मनिदीप आखों में चोट की वजह से अंतिम समय में पापा को भी नहीं देख पाया. केजीएच के अधीक्षक डॉ अर्जुन ने कहा कि हम मनदीप की आंखों के इलाज के लिए नेत्ररोग विशेषज्ञ ला रहे हैं.