बेटी की शादी में खुशी के गीत गा रहा था SI पिता, अचानक गम में बदला माहौल
केरल के कोल्लम में एक बेहद ही दुखद घटना सामने आई है. अपनी बेटी की शादी के कार्यक्रम के दौरान गीत गा रहे पुलिस अधिकारी (SI) विष्णु प्रसाद की अचानक मौत हो गई. घटना की वीडियो में देखा जा सकता है कि विष्णु मंच पर खड़े होकर गीत गा रहे हैं. इसी बीच अचानक वे बेहोश हो गए. आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक विष्णु दिल का दौरा पड़ने के कारण गिर पड़े. बाद में डॉक्टरों ने विष्णु को मृत घोषित कर दिया. इस तरह शादी का उत्साहजनक माहौल अचानक गमगीन हो गया.