NTPC सिम्हाद्री के 25 साल पूरे : जीएम बोले-कोयले की कमी के बावजूद हम बेहतर कर रहे - गिरीश चंद्र
आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के पास परवाड़ा में स्थित एनटीपीसी की सिम्हाद्री इकाई ने 25 साल पूरे कर लिए हैं. इन वर्षों में इसने कई चुनौतियों का सामना किया है. ये देश का सबसे सस्ता बिजली उत्पादन संयंत्र है. 25 मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट से बिजली पैदा करने वाली एनटीपीसी की सिम्हाद्री यूनिट पारंपरिक और गैर-पारंपरिक दोनों तरह की बिजली में अपनी क्षमता दिखा रही है. अनकापल्ली जिले के परवाड़ा के पास स्थित यूनिट कई मामलों में खास है. 500 मेगावाट की उत्पादन क्षमता वाली कंपनी की चार इकाइयां हैं. 2000 मेगावाट थर्मल पावर और 25 मेगावाट फ्लोटिंग सौर ऊर्जा के साथ, कंपनी न केवल आंध्र प्रदेश के लिए बल्कि तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और पुडुचेरी के लिए भी बिजली पैदा कर रही है. 'ईटीवी भारत' ने एनटीपीसी के महाप्रबंधक गिरीश चंद्र से बात की, जानिए उन्होंने क्या कहा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST