Watch Video : विशाखापत्तनम में ट्रक से ऑटो की भिड़ंत,आठ स्कूली बच्चे घायल - स्कूली बच्चे
Published : Nov 22, 2023, 3:04 PM IST
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बुधवार को एक ऑटो-रिक्शा और ट्रक की टक्कर में आठ स्कूली बच्चे घायल हो गए. संगम शरत थिएटर चौराहे पर हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ऑटो रिक्शा एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया. हालांकि हादसे के बाद ट्रक चालक और क्लीनर ने भागने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. हादसे में घायल दो बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कहा है कि टक्कर ऑटो रिक्शा चालक की लापरवाही की वजह से हुई.