विशाखापट्टनम में बाइकर्स का उत्पात, बस में तोड़फोड़, चालक पर हमला - Andhra Pradesh Police
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आधी रात को कुछ बाइकर्स ने हंगामा मचाया. शनिवार की देर रात करीब 12.00 बजे से तीन बजे तक बाइकर्स ने कुछ इस तरह दहशत फैलाई कि सरकारी संपत्ति तो नष्ट किया ही, साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशान कर दिया. टशन दिखाने के चक्कर में बाइकर्स ने आरटीसी बस में तोड़फोड़ की और चालक पर हमला भी किया. इस घटना को लेकर थाने में शिकायत किये जाने के बाद पुलिस ने 35 लोगों की पहचान की है. चालक पर हमला करने वाले युवक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि बाइक चालकों द्वारा इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर लिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST