दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

नीलगाय और बाघ की बीच लुका छिपी का खेल, देखें वायरल वीडियो - Nilgai tiger beach hide and seek game

By

Published : Nov 7, 2022, 2:18 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

नीलगाय और एक बाघ के बीच लुका-छिपी वाला एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को रविवार सुबह ट्विटर पर वन्यजीव फोटोग्राफर राजेश सनप ने साझा किया. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, लुक छिपी. यह खेल तब शुरू हुआ जब बाघ ने लगभग 80 मीटर पर नीलगाय को देखा. दिलचस्प बात यह है कि बाघ के पास छिपने के लिए घास नहीं थी. वीडियो में दिखाया गया है कि बाघ चुपके से हमला करने की उम्मीद में नीलगाय के पास जाने की कोशिश कर रहा है. वह सड़क पर दुबक कर आगे बढ़ रहा है. लेकिन इस बीच नील गाय को खतरे की आशंका हुई और वह डरी हुई नजर आयी. बाघ अपने शिकार को पकड़ने में कामयाब रहा या नहीं ये पता नहीं चल सका है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details