तमिलनाडु : जन्मदिन पर युवक ने तलवार से काटा केक, वीडियो वायरल - Youngster cuts cake
तलवार से केक काटते हुए एक युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक का नाम बालमुरुगन है और वह मदुरई जिले का रहने वाला है. बालमुरुगन ने पांच मार्च को अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उसने बर्थडे केक काटने के लिए तीन फीट लंबी तलवार का इस्तेमाल किया. केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.