जानिए, कहां गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने लगाए योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे - viral video of school students raised slogans
गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण के दौरान एक चौकाने वाला वाक्या सामने आया है. एक प्राथमिक स्कूल में झंडारोहण कार्यक्रम में प्रिंसिपल द्वारा बच्चों से महापुरुषों के साथ-साथ योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगवाए जा रहे थे. ये वाक्या उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले का है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (viral video of up sidharthnagar) हो रहा है. जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के रमवापुर तिवारी प्राथमिक विद्यालय में कुछ इस तरह से गणतंत्र दिवस मनाया गया. वहीं, आरोप है कि राष्ट्रगान के बाद यहां योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए (Yogi-Modi Zindabad slogan in Siddharthnagar) गए. उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल और आचार संहिता लागू होने के बावजूद सरकारी स्कूल में योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगने के मामले में जिलाधिकारी दीपक मीना ने कहा कि इस मामले की सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली है. वहीं, मामले का संज्ञान लेकर बीएसए को जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.