कर्नाटक में कोरोना मृतकों के शवों की दुर्गति से मानवता शर्मसार - शवों की दुर्गति से मानवता शर्मसार
कर्नाटक में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है और कुछ मरीजों की मौत भी हो रही है. इस बीच बेल्लारी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस के मृतकों को सामूहिक रूप से दफनाने के नाम पर शवों की दुर्गति करते नजर आ रहे हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना बेल्लारी की है अथवा कहीं और की. लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों का कृत्य वाकई घृणित है, जो शवों को एक गड्ढे में फेंक रहे हैं. बेल्लारी के कलेक्टर एस.एस नकुल ने ईटीवी भारत को बताया, 'यह वीडियो बेल्लारी का हो सकता है और नहीं भी, लेकिन हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.' बता दें कि बेल्लारी में अब तक कोविड-19 के 773 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 23 लोगों की मौत हो चुकी है. 437 एक्टिव केस हैं जबकि 313 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देखें वीडियो...
Last Updated : Jun 30, 2020, 3:25 PM IST