गुजरात : जंगल में शेरों की दावत का वीडियो वायरल - गिर के जंगल में शेरों के समूह
गुजरात में गिर के जंगल में शेरों के समूह को दावत का आनंद लेते देखा गया. यह घटना गिर के तुलसीश्याम के जंगल के आसपास की बताई जा रही है. झुंड में 10 से अधिक शेर एक शिकार को पानी के अंदर से खींच कर लाते हुए दिख रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.