..और फिर 'होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है' से अनुप्रिया पटेल ने बांध दिया समा - अनुप्रिया पटेल और गजल
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जन्मदिन की पार्टी में लोगों ने उनसे एक गीत सुनाने की फरमाइश कर दी. इसके बाद अनुप्रिया भी खुद को रोक नहीं पाई और 'होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है, इश्क कीजे फिर समझिए जिंदगी क्या चीज है' से समा बांध दिया. अनुप्रिया पटेल की मधुर आवाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.