दिल्ली में गला दबाकर युवक से सरेआम लूटपाट का वीडियो वायरल - सरेआम लूटपाट का वीडियो वायरल
उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके से दिनदहाड़े एक युवक का गला दबाकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवक एक शख्स को गला दबाकर लूटपाट कर रहे हैं. हालांकि, घटना से जुड़ा पीड़ित युवक सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की तहकीकात कर आरोपियों की तलाश कर रही है. बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद से पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.