Viral Video: पंछी बनू उड़ता फिरूं मस्त गगन में... - आदमी मांझा पकड़े हवा में उड़ने लगा
भारत में लोगों को पतंगबाजी का बेहद शौक है. कई स्थानों में इससे संबंधित कॉम्पिटिशन भी होती है. कई लोग अपने पतंगबाजी के तरीके को वीडियो को सोशल मीडिया (social media viral video) पर शेयर करते हैं. अब पतंगबाजी से जुड़ा का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिससे देखने के बाद यूजर्स का दिमाग चकरा गया है. दरअसल, वीडियो में पतंग उड़ाने के दौरान एक आदमी मांझा पकड़े हवा में उड़ने (man flying with kite) लगा. वह काफी देर तक मांझे को पकड़कर हवा में लटकता देखा गया. हालांकि, बाद में उसे किसी तरह से नीचे उतार लिया गया. उस शख्स को हल्की चोटें भी लगी हैं. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.