कर्नाटक में दशारा महोत्सव : मैसूर रवाना हुई 50 से अधिक विंटेज कारें, राज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी - दशहरा महोत्सव मनाने लिए 50 से अधिक विंटेज कारें
बेंगलुरू में दशहरा महोत्सव मनाने लिए 50 से अधिक विंटेज कारें बड़ी धूम धाम के साथ बैंगलोर से मैसूर के लिए रवाना हुई. प्रसिद्ध विंटेज कार रैली को रविवार को राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली ये कारें कई वर्षों से दशहरा महोत्सव में भाग ले रही हैं. इन ऐतिहासिक कारों की विशेषता जानने के बाद राज्यपाल वजुभाई वाला खुद कार में बैठे और राजभवन का चक्कर लगाया. इस दौरान न सिर्फ कारें बल्कि पुराने ज़माने की रॉयल एनफ़ील्ड सहित विभिन्न कंपनी की बाइकें भी महल छोड़ कर मैसूर के लिए रवाना हुईं. बता दें कि मैसूरु दशहरा (दशहरा) कर्नाटक का आधिकारिक राज्य त्योहार है और यह 10 दिनों तक मनाया जाता है. त्योहार के दौरान, शहर का सौंदर्यीकर किया जाता है. इसके अलावा प्रसिद्ध मैसूरु पैलेस को100,000 प्रकाश बल्बों के साथ रोशन किया जाता है.
Last Updated : Oct 2, 2019, 4:59 PM IST