दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

तमिलनाडु : ग्रामीणों ने बनाया चमगादड़ों के लिए अभयारण्य - Vairani thidal

By

Published : Oct 31, 2020, 9:34 PM IST

तमिलनाडु के थिरुवरुर जिले के अन्नाईकुप्पम गांव के ग्रामीणों ने चमगादड़ों के लिए एक विषेश जंगल विकसित किया है और इसे एक अभयारण्य की तरह बनाया है. ग्रामीणों ने वैरानी थीडाल, जो एक छोटा जंगल था, में अधिक पेड़ लगाकर बड़े जंगल में परिवर्तित कर दिया है. वैरानी थीडाल अब दो हजार से अधिक चमगादड़ों (फ्रूट बैट्स) का घर है. पूरे दिन चमगादड़ जंगल में पेड़ों पर उलटे लटके रहते हैं और शाम 6 बजे के बाद शिकार के लिए जाते हैं. इन्हें फ्रूट बैट्स इसलिए कहा जाता है, क्योंकि ये केवल फलों का सेवन करते हैं. चमगादड़ों को भगाने के बजाय अन्नाईकुप्पम के ग्रामीण 50 साल से अधिक समय से उनकी रक्षा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details