कर्नाटक : श्मशान घाट तक पहुंचने कमर तक पानी से होकर जाना ग्रामीणों की मजबूरी - Kodlu Village of Tirthahalli Taluk
कर्नाटक के शिवमोगा जिले के तीर्थहल्ली तालुक के कोडलू गांव में श्मशान घाट तक शव को ले जाने के लिए उपयुक्त सड़क नहीं होने से ग्रागीणों के द्वारा शव को पानी से होकर श्मशान घाट तक ले जाया गया. कोडलू गांव के तमैया गौड़ा (80) का निधन हो जाने पर ग्रामीणों के द्वारा उनके शव को कमर तक के पानी से होकर गुजरते हुए श्मशान घाट तक पहुंचाया गया. तब जाकर उनका अंतिम संस्कार हो सका. बताया जाता है कि हर बारिश के मौसम चार से पांच माह तक श्मशान घाट तक की सड़क पर पानी भरे रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क बनाने के लिए कई बार गुहार लगाने के बाद भी इस दिशा में कोई कारगर पहल नहीं की गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST