मध्य प्रदेश : वैक्सीन के बारे में जागरुकता फैलाने पहुंची टीम पर ग्रामीणों का हमला - जागरुकता फैलाने पहुंची
कोरोना वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों के चलते ग्रामीण इलाकों में लोग इसे नहीं लगवा रहे हैं और जैसे ही जागरुकता फैलाने के लिए टीम गांव पहुंचती है, तो उन पर ग्रामीण हमला कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में देखने को मिला है. यहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सिवनी जिले के घंसौर तहसील अंतर्गत पौनारझिर गांव में जागरूकता टीम के गांव मैं पहुंचने पर महिलाओं ने उन्हें लाठी-डंडों के साथ गाली-गलौच करते हुए खदेड़ दिया.