आबादी में घुसा हाथी और करने लगा मस्ती - वायरल वीडियो न्यूज
हरिद्वार में मनसा देवी पहाड़ी से लगे आबादी वाले क्षेत्र ब्रह्मपुरी में मंगलवार रात को हाथी आ धमका. कॉलोनी के पास हाथी को देखकर लोग डर गए. काफी देर तक हाथी वहीं पर मस्ती करता रहा. हालांकि हाथी ने इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. काफी देर बाद हाथी खुद जंगल में चला गया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बात दें कि ब्रह्मपुरी का इलाका राजाजी टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है. इसीलिए यहां पर आने दिन जंगली जानवर आते रहते हैं.