अस्पताल की लापरवाही से बीबीए छात्र की मौत, नहीं रुक रहे मां के आंसू - मृतक बीबीए का छात्र
बेंगलुरु ग्रामीण में उचित इलाज नहीं मिलने से कुछ लोग कुछ अस्पतालों में अपनी जान गंवा रहे हैं. इसी तरह का एक मामला राज्य में सामने आया. दरअसल, पिछले सप्ताह बुखार से पीड़ित एक युवक को ऑक्सफोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसकी मां को बेटे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. इसलिए पिछले एक हफ्ते से मां अस्पताल के बाहर अपने बेटे के इंतजार में आंसू बहाती रही. इसी बीच बेटे ने कल एक वीडियो बनाया जिसमें उसने कहा कि अस्पताल वाले उसे मार डालेंगे. उसे अस्पताल से छुट्टी नहीं दे रहे हैं. लेकिन शनिवार को अस्पताल ने बताया कि उसकी मौत हो गई है. ऑक्सफोर्ड अस्पताल की लापरवाही पर अब जनता नाराज है. मृतक बीबीए का छात्र था.