गिर जंगल में नदी पार करता शेरों का समूह, देखें वीडियो - शेर के समूह का वीडियो वायरल
मानसून के मौसम में गुजरात के गिर फॉरेस्ट की खुबसुरती को चार चांद लग जाते हैं. गिर फॉरेस्ट में आप शेरों को खुले में घूमते हुए देख सकते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर गिर सोमनाथ नदी पार करते एक शेर के समूह का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें तीन शेरों के साथ एक शावक नदी पार करता दिखाई दे रहा है. इस छोटे शावक को देखकर किसी का भी मन मोहित हो जाएगा.