गली-मोहल्लों में दिखें जानवर तो अपनी सुरक्षा अपने हाथ, नहीं तो... देखें वीडियो - आवारा गाय हमला वीडियो
हरियाणा के हिसार में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अभी सांड की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत को एक दिन भी नहीं बीता था कि अब एक गाय ने युवती को टक्कर मारकर (hisar girl cow attack) बुरी तरह से घायल दिया. घायल युवती को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. ये घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है. बता दें कि युवती बीजेपी नेता करण सिंह रानोलिया की भतीजी है. जो अपने घर के पास गली से गुजर रही थी तो अचानक गाय ने हमला बोल दिया. गली में जा रहे लोगों ने युवती को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन गाय युवती पर लगातार हमला करती रही. लोगों ने किसी तरह से युवती को बचाया.