इस पेड़ पर एक साथ कई नागराज कर रहे अठखेलियां, देखिए Viral Video - सांप का वायरल वीडियो
बस्तीः जिले में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला है. एक पेड़ एक साथ कई नागराज अठखेलियां कर रहे थे तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि ये सांप कोबरा हैं जो कि दुनिया के सबसे सर्वाधिक विषैले सांपों में शुमार होते हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह वीडियो कब बनाया गया था. वहीं, सांपों को रेस्क्यू करने वाले अजय कुमार कहते हैं कि अक्सर सांप यहां ऐसी अठखेलियां करते हैं. उन्होंने कहा कि वह सांपों को रेस्क्यू अपने अनुभव से करते हैं.