VIRAL VIDEO: सरगुजा में नाग ने निगल लिया खुद से बड़ा सांप - सरगुजा में नाग ने निगल लिया खुद से बड़ा सांप
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में नाग का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नाग खुद से भी बड़े सांप को निगल रहा है. ये घटना अंबिकापुर शहर से लगे अजिरमा ग्राम पंचायत की है. यहां शराब दुकान के पास एक घर में सांप देखा गया. कहने को तो वो नाग सांप था पर देखने से किसी अजगर से भी मोटा लग रहा था. लोगों ने इसकी जानकारी स्नेक रेसक्यू मैन सत्यम (Snake Rescue Man Satyam ) को दी. जब सत्यम ने नाग को पकड़ने की कोशिश की तो वो हुआ जिसके बारे में किसी ने सोचा ना था. नाग सांप एक बड़े से सांप को उगलने लगा. जो उससे भी काफी बड़ा था. निगले हुए सांप धमधा सांप था. जिसकी लंबाई लगभग 6 फिट थी. स्नेक रेसक्यू मैन सत्यम ने बताया कि नाग के दूसरे सांप को निगलने की घटना उसने पहली बार देखी है. नाग के सांप को निगलने और उगलने का वीडियो वायरल हो रहा है. (Snake swallowed big snake in Surguja)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST