छत्तीसगढ़ का 'मैन मेड जंगल सफारी', यहां हुई थी PM मोदी की टाइगर से 'यारी' - छत्तीसगढ़ का मानव निर्मित जंगल सफारी
अगर आपने छत्तीसगढ़ का मानव निर्मित जंगल सफारी नहीं देखा है तो ये वीडियो खास आपके लिए है. इस वीडियो को देखकर आपको ऐसा लगेगा कि आपने घर बैठे जंगल सफारी की सैर कर ली है. प्रकृति छत्तीसगढ़ पर मेहरबान है. इस प्रदेश में आपको पेड़-पौधे, जंगल मिलेंगे, तो जंगल को सहेजने वाले भी. तो चलिए जंगल सफारी के खूबसूरत सफर पर नवा रायपुर. यहां आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसके फैन हो गए थे. पीएम की टाइगर की फोटो खींचती तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.