प्यासे तेंदुए को वन विभाग के कर्मचारी ने कुछ ऐसे पिलाया पानी, देखें वीडियो - leopard calves thirsty
खूंखार जानवर तेंदुए को देखकर लोगों के पसीने निकल जाते हैं. वहीं, प्यासे तेंदुए को पानी पिलाने का वीडियो आपको सुकुन देगा. यह तस्वीर महाराष्ट्र के अहमदनगर के अकोले तालुका के एक जंगल की है. जहां प्यासे तेंदुए को एक व्यक्ति बोतल से पानी पिलाता नजर आ रहा है. इन दिनों महाराष्ट्र में गर्मी का प्रकोप जारी है. जगह-जगह पानी की कमी है. जंगली जानवर और पक्षी पानी के लिए जंगल में यहां-वहां भटक रहे हैं. इस बीच वन विभाग के एक कर्मचारी जंगल की एक गुफा में जाकर तेंदुए के तीन महीने के शावक को पानी पिलाने का वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जंगल में वनकर्मी अशोक घुले और उनके साथी जगह-जगह गड्ढा खोदकर पानी की व्यवस्था कर रहे थे. तभी तेंदुए के शावक की आवाज सुनकर वे एक छोटी गुफा की ओर गए, जहां उन्हें तेंदुए के तीन शावक मिले. उनमें से एक शावक को बोतल से अशोक घुने ने पानी पिलाया जिसका वीडियो उनके एक साथी कर्मचारी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST